Sonia Jadhav

Add To collaction

डांसिंग कपल - ए लव स्टोरी भाग 4

भाग 4
हर हफ्ते उनकी परफॉरमेंस निखरती जा रही थी और वो करीब आते जा रहे थे लेकिन दोनों को अभी तक यह स्वीकार नहीं कर पाए थे कि उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया है, उनके दिमाग में तो वो एक्टिंग कर रहे हैं यही छपा हुआ था। वो अपनी मेहनत से टॉप 3 में आ गए थे।

एक दिन तारा ने अमर को पीहू के साथ मस्ती करते हुए देख लिया, वो पीहू को डांस सिखाते-सिखाते उसके साथ हँसी मजाक भी कर रहा था….यह देखकर तारा को एकदम से गुस्सा आ गया और वो जोर से खींचकर अमर को दूर कोने में ले गयी।
अमर को तारा की ऐसी प्रतिक्रिया देखकर गुस्सा आ गया, वो जोर से चिल्लाया…. ये क्या बदतामीजी है तारा?

बदतामीजी तो तुम कर रहे हो…..पीहू का पार्टनर है ना रवि उसको डांस सिखाने के लिए, फिर तुम क्यों उसके साथ चिपक रहे थे?
अमर तारा के एकदम पास आते हुए उसके कान में कहता है…..कहीं तुम्हें मुझसे प्यार तो नहीं हो गया ना तारा?

तारा डियर हम एक्टिंग कर रहे हैं भूल गयी क्या?
तारा गुस्से में कहती है….. हाँ जानती हूँ हम एक्टिंग कर रहे हैं पर मैं नहीं चाहती तुम्हारी खराब एक्टिंग की वजह से हम शो से बाहर हो जाएं।

पीहू ने यह बात सुन ली और जाकर शो के प्रोड्यूसर्स को बता दी। डांसिंग कपल के सेट पर हंगामा खड़ा हो गया और बात जजों तक जा पहुंची।
पीटर लुइस ने अमर और तारा से कहा…..हम तीनों जज सच जानना चाहते हैं। झूठ बोलने की कोशिश मत करना।

तारा और अमर दोनों की आँखों में आंसू थे। अमर ने कहा….सर यह सच है, हम डेट नहीं कर रहे हैं।
तारा बोली….. मीरा मैडम …. अमर और मैं एक्टिंग कर रहे थे, हम कपल नहीं है। हमने झूठ बोला है आप सभी से।
साइमन सर बोले…. बहुत ही गलत किया है तुम दोनों ने, सजा तो इसकी मिलेगी तुम्हें।

मीरा, साइमन और पीटर तीनों आपस में विचार-विमर्श करने लगते हैं।

मीरा बोली… इनके डांस को देखकर कभी लगा ही नहीं की यह कपल नहीं है।
पीटर और साइमन बोले हमारा भी यही ख्याल है। यह झूठ बोलकर तो आये है शो में लेकिन शायद इन्हें एहसास नहीं है कि यह एक्टिंग करते-करते एक दूसरे से प्यार करने लगे हैं।

मीरा…… एक तरीका है यह जानने का कि इनके बीच प्यार है कि नहीं।
पीटर और साइमन ...वो क्या है मीरा?
तीनों जज आपस में विचार विमर्श करते हैं और फैसला लेते हैं।

मीरा कहती हैं….. यह झूठ बोलने का आइडिया किसका था?
तारा और अमर दोनों एक साथ बोले….. मेरा।

तभी पीटर लुइस कहते है तारा तुम्हें इस शो को छोड़कर जाना होगा।
अमर कहता है सर गलती दोनों की है, इसलिये सिर्फ तारा क्यों छोड़ेगी यह शो?
साइमन सर बोलते है…. क्योंकि पीहू के पार्टनर को किसी निजी कारण से शो छोड़कर जाना पड़ रहा है तो अमर पीहू का पार्टनर बनकर शो में रह सकता है।

अमर…… नहीं सर मैं तारा का पार्टनर बनकर आया था और उसी के साथ ही बाहर जाऊंगा। डांस करूँगा तो सिर्फ तारा के संग वरना नहीं।

पीटर लुइस..... अमर तुम हाथ में आया मौका छोड़ रहे हो। इतने बड़े झूठ के बाद भी हम तुम्हें एक मौका देने को तैयार है और तुम उसे तारा के लिए छोड़ रहे हो जिससे तुम प्यार तक नहीं करते हो।

अमर इससे पहले कुछ कहता, तारा बीच में बोल पड़ी....

तारा की आँखों में आंसू थे…. अमर यह मौका मत छोड़ो मेरे लिए और वैसे भी हम तो एक्टिंग कर रहे थे ना कपल होने की।

अमर गुस्से से बोला..... बंद करो अपना एक्टिंग का गाना। मैं तुमसे प्यार करता हूँ और तुम्हारे साथ ही डांस शो छोड़कर बाहर जाऊंगा। डांस करेंगे तो साथ वरना नहीं।
तारा अमर के गले लगकर रोने लगती है।
मुझे मालूम है तारा तुम भी मुझसे प्यार करती हो। चलो चले यहाँ से।

पीटर सर बोलते हैं…..अमर, तारा रुको ..हमने यह सब ये देखने के लिये किया था कि तुम में वाकई में प्यार है कि नहीं?

मीरा…..झूठ बोलकर बहुत गलत किया है तुम दोनों ने।

मीरा ..…. आज तुम दोनों डांस नहीं करोगे लेकिन पिछली परफॉर्मन्स के आधार पर वोट अपील कर सकते हो, अगर तुम दोनों को सबसे ज्यादा वोट मिले तो तुम फाइनल में जा सकते हो। अब तुम्हारा फैसला दर्शकों के हाथ में है।

अमर और तारा जजों को शुक्रिया कहते हैं और वोट की अपील करते हैं। ज्यादा वोट मिलने के कारण वो लोग फाइनल में पहुँच जाते हैं और ऐसी परफॉरमेंस देते हैं कि उन्हें रिकॉर्ड तोड़ वोट मिलते हैं और अंत में वो डांसिंग कपल डांस शो जीत जाते हैं।

अमर और तारा अपने झूठ की माफ़ी मांगते हैं और अपनी जीत का श्रेय जजों को और दर्शकों को देते हैं। स्टेज पर डांसिंग कपल की ट्रॉफी लेते वक़्त अमर जोर से चिल्लाता है आई लव यू तारा और तारा भी उतनी ही जोर से चिल्लाती है आई लव यू अमर।

यह तारा और अमर की कहानी का अंत नहीं बल्कि शुरुवात है।

© सोनिया जाधव

   17
5 Comments

Arshi khan

17-Dec-2021 09:06 PM

आखिर एक्सेप्ट कर लिया दोनो ने, खैर देखते हैं आगे क्या होता... एक न्यू स्टार्ट में

Reply

बढ़िया

Reply

Kafi achchi kahani h

Reply